विश्व क्षय रोग दिवस 22 मार्च को राज्य स्तरीय समारोह में देंगे सम्मान
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। संशोधित राष्ट्रीय क्षय निवारण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर आज राज्य स्तर पर आयोजित समारोह में जिले को सम्मानित किया जायेगा। सम्मान लेने के लिये जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. हेमंत बिन्दल एवं टी.बी क्लिनिक में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामनिवास जाट जयपुर जायेंगे।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. हेमंत बिन्दल ने बताया की जिले की टीम ने सीएमएचओ डॉ. पी. सी. शर्मा एवं उच्चाधिकारीयों के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए कार्यक्रम में 9 महत्वपूर्ण सूचकांको पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। राज्य स्तर से आंवटित लक्ष्यो के अनुसार टी.बी नोटिफिकेशन में 85 फिसदी उपलब्धी हांसिल की है, वही टी.बी मरीजो की एचआईवी जांच 94 फिसदी, ब्लड शुगर जांच 89 फिसदी, टी बी मरीजो की समय पर यू.डी.एस.टी जांच करवाना, संभावित टी.बी रोगियो की समय पर जांच, टीबी मरीजो का समय पर उपचार शुरू करना, सभी टी.बी रोगियो के साथ में रहने वाले व्यक्तियों की समय-समय पर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करना ऐसे महत्वपूर्ण सूचकांक है, जिनमें राजसमंद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
राज्य सरकार द्वारा निर्देशित जिले में टी.बी रोगीयो की खोज के लिये घर-घर दस्तक अभियान जैसे नवाचारो एवं अधिक से अधिक संभावित मरीजो को जांच करना महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने बताया की जिले की इस उपलब्धी श्रेय आशा सहयोगिनीयों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, लेब टेक्नीशियन, जिले के चिकित्सा अधिकारीयों, एसटीएस, एसटीएलएस, डेटा एंट्री ऑपरेटर सहित कार्यक्रम में नियोजित सभी प्रबंधकीय कार्मिको को जाता है।
जिन्होंने सरकार की मंशा के अनुरूप अथक परिश्रम किया तथा जिले को सम्मान दिलाया है। राज्य स्तरीय समारोह में राजसमंद के अलावा धोलपुर एवं उदयपुर जिले को भी बेहतर क्रियान्वयन के लिये सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम के क्रियान्वयन में निजी चिकित्सा संस्थानो की बेहतर भागीदारी के लिये जिले से अनन्ता हॉस्पीटल कालीवास नाथद्वारा एवं कांकरोली के डूंगरवाल हॉस्पीटल को भी राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जायेगा।