राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पर्यटन विकास समिति की बैठक आयोजित हुई बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में पर्यटन की संभावनाएं हैं, जिस पर कार्य कर जिले को पर्यटन में आगे बढ़ाया जा सकता हैं।
बैठक में उन्होंने मेवाड़ कंपलेक्स कुंभलगढ़ दुर्ग के संबंध में पर्यटन स्थलों के संबंध में संबंधित सूचना भिजवाई जाने, नाथद्वारा मंदिर के आसपास पशुओं की समस्याओं, होटलों द्वारा पर्यटक सांख्यिकी सूचनाओं भेजने, लाइट एंड साउंड शो इको टूरिज्म, हल्दीघाटी, अश्व मेला आदि पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।
पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बैठक के एजेंडे को रखा और बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार प्रत्येक जिले के 2 पर्यटक स्थलों को चयनित कर जन सुविधा संबंधी कार्य करवाएं जाने के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही मेवाड़ फेस्टिवल में विभाग की भागीदारी पर्यटन विभाग द्वारा मेवाड़ महोत्सव का आयोजन नाथद्वारा और कांकरोली में भी आयोजित कराने के लिए जानकारी दीं। उन्होंने बताया कि यहां आयोजन कराने से पर्यटन विभाग व पर्यटकों के लिए अच्छा रहेगा इसके साथ ही राजसमंद में फिल्म सिटी के लिए चर्चा की।
बैठक में नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, डीएफओ विनोद कुमार राय, उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राजेंद्र त्यागी, द्वारकाधीश मंदिर के विनीत सनाढ्य, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अशोक जैन, सहायक पर्यटन अधिकारी सुजीत जोशी आदि मौजूद थे।