साप्ताहिक समीक्षा बैठक
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिला कलेक्टर निलाभ सक्सेना ने सभी अधिकारी को निर्देश दिये कि विभागीय कार्यों में तेजी लाने व लंबित कार्यो को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित कराने और सम्पर्क पर दर्ज पैन्डेसी को समाप्त करने के लिये कहा।
कलेक्टर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जिसमे चिरंजीवी योजना, कन्यादान योजना, पालनहार योजना मुख्यमंत्री, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में लक्ष्यानुसार प्रगति, आदि के बारे में विस्तार से बात कि।
इसके साथ ही इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना घर-घर औषधि योजना, इंदिरा रसोई योजना, परिवहन, राजीविका आदि के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला परिषद उत्साह चौधरी व अतिरिक्त जिला कलक्टर ए कुशल कुमार ने भी आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक हिम्मत मल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अशोक जैन, सीईओ अनिल सनाढ्यए राजीविका से सुमन अजमेरा, पीएचईडी के विनोद बिहारी शर्मा, व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।