राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिला कलक्टर सक्सेना ने मंगलवार को आयोजित सभा को संबोदित करते हुए कहा कि राजस्थान में नदीयों के अभाव गिरते भुजल स्तर व अतिदोहन का ध्यान में रखते हुए प्रशासन, सरकार के साथ-साथ आम जन को भी सहभागिता निभानी होगी व सबको जल योद्धा बनना होगा। सबके साथ किये गये प्रयासों में ही हम जल बचत कर सकते है।
विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में जिला परीषद सभागार में अटल भुजल योजनान्तर्गत आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला प्रमुख रतनी देवी, उपजिला प्रमुख सोहनी देवी की अध्यक्षता में विशिष्ट अतिथि जिला कलक्टर, सचिव जिला विधीक सेवा प्राधीकरण के मनीष वैष्णव मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चौधरी व उपखण्ड अधिकारी के सानिध्य मे किया गया ।
इस अवसर पर जिला प्रमुख रतनी देवी द्वारा सभी विभागों व जन समुदाय को साथ लेकर जल बचत का कार्य करने हेतु आव्हान किया गया है, उन्होंने कहा कि जल को बचाये जल है तो कल है। साथ हि उपजिला प्रमुख श्रीमती सोहनी देवी द्वारा जल बचत की छोटी-छोटी आदतों को अपनाकर सभी के लिए जल बचाने का तथा जल को परम तत्व का मान देने हेतु प्रेरित किया गया है।
भूजल वैज्ञानिक संदीप जैन द्वारा अटल भूजल योजना की विस्तृत जानकारी पी.पी.टी व विडियो के द्वारा प्रदान कि गई तथा राजसमंद के भूजल परिदृष्य पर सभी प्रतिभागियो का ज्ञान संवर्धन किया गया ।
जल जीवन मीशन योजना के अन्तर्गत ग्रांमीण जल योजना निर्माण, जल बचत व जल संरक्षण में उत्कृष कार्य करने हेतु श्रेष्ठ जन.स्व.अभि. विभाग अभियन्ता के रूप में ओमप्रकाश खारोल, श्रेष्ठ सरपंच संदीप श्रीमाली श्रेष्ठ ग्रांम जल स्वच्छता समिति सदस्य के लिए त्रिलोक सिंह रावत (सरपंच स्वादड़ी) को जिला स्तर पर जल संरक्षक अवार्ड व प्रशंसा पत्र देकर जिला कलक्टर द्वारा सम्मानीत किया गया।