शहादत दिवस मनाया गया
नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। सरदार भगत सिंह शिक्षण संस्थान में देश के महान क्रान्तिकारी शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव के शहादत दिवस को सम्मान पूर्वक आयोजित किया गया। संस्थान के नये केम्पस धारचा मे ’’भगत सिंह एक क्रान्तिकारी ही नही वरन. एक विचारधारा’’ विषय के सेमीनार मे वरिष्ठ अध्यापक रा.उ.मा.वि. उथनोल के हेमन्त पारिख मुख्य आतिथ्य तथा संस्थापक श्री नरेश प्रजापत की अध्यक्षता मे बच्चो के द्वारा कविताएँ, भाषण एवं देशभक्ति गीतो की प्रस्तुतियाँ दी गई।
संस्थान के सह निदेशक यशवन्त प्रजापत ने बताया की विद्यालय समारोह में चित्रकला प्रतियोगिता ’’ मेरे सपनों का भगत सिंह ’’ विषय पर कक्षा छः से बारहवी के विधार्तियों द्वारा भगत सिंह के जीवन पर आधारित चित्रांकन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि श्री हेमन्त पारिख द्वारा भगत सिंह के जीवन मे घटित अनेक प्रसंगो पर विचार पुस्तुत किये गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री हरिवल्लभ श्रीमाली एवं संस्था सचिव मोनिका प्रजापत ने महान पुरूषो के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उनके विचारो को आत्मसात करने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर भावेश शुक्ला, विष्णु कुमावत, राकेश जोशी, तरूण जोशी ऐशवर्य शर्मा, फारूख हुसैन, माया कुँवर सोलंकी, नीतु सनाढ्य, कामल शर्मा,चन्द्रा सोलंकी, कोमल प्रजापत, साजन माली, शिवलता भाटी, लताशा गौरवा, स्नेहा सुथार, अपर्णा श्रीमाली, मेघा गहलोत आदि ने शहीदो को भावपूर्ण श्रद्धाजंली अर्पित की।
कार्यक्रम का संचालन व.अध्यपिका क्षण प्रभा पालीवाल, जमना कुमावत एव अनिल जीनगर द्वारा किया गया। ऐशवर्य शर्मा, माया कुँवर सोलंकी, नीतु सनाढ्य, चन्द्रा सोलंकी, कोमल प्रजापत, साजन माली, शीवलता भाटी, पूजा सेन, स्नेहा सुथार, अपर्णा श्रीमाली, मेघा गहलोत आदि अपस्थित रहे।