यूजीसी की घोषणा- अब कॉलेज एडमिशन के लिए देना होगा CUET का एग्जाम
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। CBSE हो या RBSE या अन्य कोई राज्य का बोर्ड अब कोई फर्क नहीं पड़ेगा नयी राष्ट्रिय शिक्षा नीति को केबिनेट में मंजूरी। 12वीं के अंको को नहीं मिलेगा वेटेज अब कॉलेज एडमिशन के लिए देना होगा CUET का एग्जाम। कक्षा 9 से 12 में सभी जगह चल रहा NCERT का पाठ्यक्रम, एक ही सिलेबस रहेगा।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से जुलाई के पहले सप्ताह में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा होगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी ने घोषणा की है कि देश के सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में आगामी शैक्षणिक सत्र से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के आधार पर ही स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। यूजीसी के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने बताया, स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय के पास पहले की तरह सीयूईटी स्कोर का उपयोग करने की छूट होगी।
यानी इस साल से केंद्र विश्वविद्यालय में स्नातक में प्रवेश के लिए 12वीं के अंकों को वेटेज नहीं दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा 13 भाषाओं में होगी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा। इनमें अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, असमिया, बंगाली कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू शामिल है।