उच्च तकनीक की नवीनतम दो एनेस्थीसिया मशीन
नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। राजकीय जिला चिकित्सालय में गायनिक सर्जरी, यूरोलॉजी सर्जरी, ऑर्थोपेडिक सर्जरी, पेन रिलीफ व जनरल सर्जरी के लगातार सफल इलाज में अब मरीजों को दर्द से ओर भी ज्यादा राहत मिलेगी।
राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी जी के द्वारा नाथद्वारा राजकीय जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन हेतु सुविधाओं में विस्तार करते हुए। उच्च तकनीक की नवीनतम दो एनेस्थीसिया मशीन DMFT फण्ड से करीब 15.60 लाख रुपये मूल्य की स्वीकृति करवाई गई है।
तथा मशीनों को 25 मार्च 2022 को प्रातः 10 बजे चिकित्सालय को सुपुर्द की गई और ऑपरेशन थेटर में स्थापित की गई। उक्त एनेस्थीसिया(बेहोशी) मशीन के सरल, श्रेष्ठ व सुरक्षीत कंप्यूटरीकृत प्रक्रिया द्वारा मरीज को ऑपरेशन के समय राहत रहेगी।
उक्त एनेस्थीसिया मशीनों को विधिवत पूजन कर स्थापित किया गया।