उदयपुर (दिव्य शंखनाद)। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, स्थानीय संघ, उदयपुर के तत्वावधान में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल में मार्च 22 से 25, 2022 तक चार दिवसीय स्काउट व गाइड शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का आरंभ ध्वजारोहण और प्रार्थना के साथ हुआ। शिविर के अंतर्गत स्काउट व गाइड कौशल विकास जैसे आत्मविश्वास, टीमवर्क, संचार, देशभक्ति, नेतृत्व और समग्र शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक और आध्यात्मिक विकास के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए। जिसमें 15 स्काउट व 30 गाइड ने प्रथम व द्वितीय सोपान का पाठ्यक्रम बी.पी.-6, अभ्यास, मार्च पास्ट, आत्म रक्षा, गाँठें, प्राथमिक उपचार, कम्पास आदि तकनीक सीखी।
शिविर में अंतिम दिन सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई, तत्पश्चात समापन पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राज्य संगठन आयुक्त- श्री गोपाराम माली और अतिथि सहायक राज्य संगठन आयुक्त दामोदर सिंह, क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र पांडे एवं दिपेश शर्मा, क्षेत्राधिकारी विजयलक्ष्मी रोहिल्ला रहे।
विद्यालय के प्राचार्य एवं मानद स्काउट कमिश्नर संजय दत्ता ने अतिथियों का स्वागत किया।
शिविर का संयोजन शिविर प्रभारी श्रीमती कल्पना धर्मावत और सुबोध शर्मा एवं सहायक प्रभारी मनोज आमेटा, सुश्री सबा शौकत एवं रोहित पास्टर ने किया।