घर-घर राशन पहुंचाएगी अब पंजाब सरकार
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने गरीबों को बड़ी राहत दी है। जानकारी के अनुसार अब पंजाब की जनता को राशन के लिए दुकानों पर लंबी लाइनों में नहीं खड़ा रहना पड़ेगा।
भगवंत मान सरकार ने राशन की डोर स्टेप डिलीवरी को लेकर फैसला लिया है, जिसके अनुसार पंजाब में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू की जाएगी। इसका मतलब है कि अब पंजाब सरकार घर-घर राशन पहुंचाएगी।
इस काम में विभाग के अधिकारी को लगाया जाएगा। इससे पहले दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने ‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना’ की घोषणा की थी, लेकिन केंद्र सरकार ने इस स्कीम पर रोक लगाने का काम किया था।
केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने राशन की ‘डोर स्टेप डिलीवरी’ की घोषणा की है। हम इसे दिल्ली में लागू करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन केंद्र इसमें बाधा डालता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अगर राशन की ‘डोर स्टेप डिलीवरी’ नहीं हो पाई तो यह काम पंजाब में किया जाएगा, फिर लोग पूरे भारत में इसकी मांग करेंगे।
पंजाब सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि नई योजना इसलिए बनाई गई है ताकि सस्ती कीमतों पर गुणवत्ता वाले खाद्यान्न का वितरण लाभार्थी के दरवाजे तक पहुंचाया जा सके।