राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ तब रिलीज हुई है, जब देश में ‘द कश्मीर फाइल्स’ नंबर वन पर है। हालांकि, विवेक अग्निहोत्री की फिल्म के सामने भी फिल्म ने पहले ही अच्छी शुरुआत की थी।
लेकिन पहले से ही ये अनुमान लगाया जा रहा था कि यह फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के आगे टिक नही पाएगी।
दूसरे ही दिन अक्षय कुमार की फिल्म अपनी जगह बनाने में असफल दिख रही है। हालांकि इस बार अक्षय कुमार के लिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार नहीं रहा लेकिन उनकी इस साल कई फिल्में कतार में लगी है उम्मीद है कि वो बेहतर प्रदर्शन करे।
फिल्म का डायलाग है, जिसमें बच्चन पांडे (अक्षय कुमार) कहते हैं ‘भौकाल बनाए रखने के के लिए भय बनाए रखना बहुत जरूरी है’। अब बच्चन पांडे जिसे एक्शन कॉमेडी कह रहे है, क्या वो बच्चन पांडे की बात को साबित या फिल्म के जॉनर को। अब दोनों एक साथ तो नहीं मिल सकते, या तो भय मिलेगा या एक्शन-कॉमेडी।