राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। डीएमएफटी की प्रबन्धन कमेटी की बैठक कलक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता में जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित की गयी।
बैठक में जिला कलक्टर ने पूर्व में अनुमोदित कार्या की प्रशासनिक तकनीकी व वित्तीय स्वीकृतियों व अनुमोदित कार्यो एयूसी भिजवाने पर विस्तार से चर्चा की और इस सम्बन्ध में जिन विभागो के कार्या मे शेष प्रक्रिया लम्बित है। सम्पूर्ण समीक्षा व चर्चा कर आगामी कारवाई के लिये निर्देश दिये।
इसके साथ ही पूर्ण कार्या की राशि समायोजन की प्रगति की समीक्षा की व राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों में उन्नत खेती प्रोत्साहन के कार्य को गवर्निंग काउसिंल की आगामी बैठक में प्रस्ताव के अनुमोदन की समीक्षा व सिलिकोसिस सें पीडीत को भुगतान एकोविड फैलाव व बचाव के लिये डीएमएफटी से अन्य विकास कार्या पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चौधरी व अतिरिक्त जिला कलक्टर कुशल कुमार ने भी आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में माईनिंग विभाग के ऐहतेशाम सिद्दकी ने बैठक का एजेन्डा रखा और अभी तक के कामो की जानकारी दी।
इस अवसर पर नगर पालिका नाथद्वारा आयुक्त, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डी.टी.ओ नैण सिहं सोढा, जिला शिक्षा अधिकारी सुषमा भाणावत, व संबंधित विभागों के समस्त अधिकारी मौजूद रहे।