राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। श्री मनीष कुमार वैष्णव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा श्री द्वारकेश अक्षम सेवा संस्थान द्वारा संचालित जागृति विशेष आवासीय विद्यालय, राजसमंद को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों में सुधार के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान ज्ञात हुआ कि बालकों को मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है एवं भोजन हेतु बर्तन भी अत्यंत गंदे हालत में थे एवं शुद्व पेयजल हेतु आर.ओ. सिस्टम नहीं लगवाया गया, शौचालय भी गंदे हालात में थे, जिससे बालकों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।
श्री वैष्णव ने सफाई व्यवस्था में सुधार हेतु निर्देशित किया। विद्यालय में कम्प्यूटर लेब को भी चालु नहीं किया गया है। एक कक्षा के कक्ष के अधिकांश हिस्से में स्टोर का सामान भरा हुआ था जो बालकों के अध्ययन के लिये अनुकूल नहीं है एवं बालकों के आवास हेतु हॉस्टल के हॉल में पंलग अव्यवस्थित लगे हुये थे जिससे बालकों को समस्या का सामना करना पड़ता है।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित प्रधानाध्यापिका श्री अनिता परियाणी ने जानकारी दी कि सभी बालकों को कोरोना टीका नहीं लगवाया गया हैं। श्री वैष्णव ने कमियों को दुरस्त करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।