सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा किया गया निरीक्षण
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। श्री मनीष कुमार वैष्णव, द्वारा आर.के. अस्पताल के परिसर में संचालित वन स्टॉप सेंटर(सखी) का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमे सेंटर पर दो के अलावा शेष स्टॉफ अनुपस्थित मिला। वक्त निरीक्षण महिला कार्मिक श्रीमती सुमित्रा बोरीबाल एवं श्रीमती कंचन यादव उपस्थित मिली। सेंटर पर कुल 17 कार्मिकों की संख्या है, जिनकी ड्यूटी शिफ्टवार लगायी जाती है।
कार्मिक उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया गया तो ज्ञात हुआ कि गत दिवस में अनुपस्थित कार्मिकों की अनुपस्थित दर्ज नहीं की गयी, जिस पर श्री वैष्णव ने समय पर नियमानुसार रजिस्टर में इन्द्राज करने के निर्देश दिये। उपस्थित कार्मिक द्वारा जानकारी दी गयी इस माह में कुल 5 प्रकरण दर्ज किये गये है एवं 2 महिलाओं ने सेंटर पर रात्रि आश्रय लिया है।
सेंटर पर निरीक्षण के समय एक महिला आश्रयरत पाई गई। वैष्णव ने आश्रयरत महिला से संवाद कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तो महिला द्वारा बताया गया कि नाश्ते एवं भोजन सेंटर पर द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है एवं पेयजल की उचित व्यवस्था है।
कार्मिकों द्वारा जानकारी दी गयी कि उन्हें माह जून तक के पश्चात् के वेतन का भुगतान नहीं किया गया। इस संबंध में सहायक निदेशक, महिला अधिकारिता विभाग, राजसमंद को पत्र जारी किया गया।