राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। श्री मनीष कुमार वैष्णव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा मीरा विद्या प्रसार संस्थान शाखा मोही द्वारा संचालित वृ़द्धाश्रम का निरीक्षण किया गया।
वक्त निरीक्षण केवल कार्मिक सुश्री नीलम रैगर उपस्थित मिली तथा गृह प्रभारी एवं अन्य सभी कार्मिक अनुपस्थित मिलें। निरीक्षण के दौरान सुश्री नीलम रैगर द्वारा भोजन के लिये चपाती, चावल एवं राजमा की सब्जी तैयार की जा रही थी। रसोई में अत्यधिक मात्रा में मक्खियां थी जो आटे एवं अन्य खाद्य सामग्री पर भी बैठी थी जिससे स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।
वृद्धजनों द्वारा बताया गया कि शौचालयों की सफाई स्वयं उनके द्वारा की जाती है किसी सफाई कर्मी की नियुक्ति नहीं की गयी है। गृह प्रभारी से टेलीफोनिक वार्ता पर जानकारी ली गयी। निरीक्षण के दौरान आश्रम में कुल 09 वृद्धजन उपस्थित पाये गये।
श्री वैष्णव ने एक वृद्धा के उपचार हेतु उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये साथ ही सफाई व्यवस्था में सुधार करने एवं सफाईकर्मी की नियुक्ति करने लिये निर्देशित किया। वृद्धजनों का नियमित अन्तराल पर स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा सुविधा यथा दवाई इत्यादि की सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को निर्देशित किया गया।