राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयुपर के निर्देशानुसार विधिक जागरूकता एवं लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु मोबाईल वेन को श्री अनंत भण्डारी, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद के निर्देशानुसार श्री मनीष कुमार वैष्णव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द ने मोबाईल वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उक्त मोबाईल वैन के माध्यम से जिले में कुल 21 दिन जिले के गांव-गांव व ढाणी-ढाणी में राष्ट्रीय लोक अदालत, स्थाई लोक अदालत, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, बाल विवाह रोकथाम, निःशुल्क विधिक सहायता, नाल्सा व रालसा द्वारा जारी जनकल्याणकारी योजनाओं, मध्यस्थता आदि के बारे में विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन करते हुये आमजन को जागरूक किया जायेगा। मोबाईल पर कुल 14 पीएलवी सेवाएं देंगे।