राजस्थान राज्य स्थापना दिवस
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को राजस्थान के लोगों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ”राजस्थान दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई।
इस राज्य का शानदार अतीत बहादुरी की अद्भुत कहानियों से भरा हुआ है।”बहादुरी, गौरव और बलिदान की ऐतिहासिक भूमि राजस्थान के सभी निवासियों को राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं।
राजस्थान का एक अलग व्यक्तित्व है, जो प्रकृति के इंद्रधनुषी रंगों में समृद्ध है और अपने आतिथ्य के कारण दुनिया भर से आगंतुकों को आकर्षित करता है। प्रधानमंत्री ने कहा मैं राज्य के समृद्ध भविष्य की कामना करता हूं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान वासियों को ट्वीट कर बधाई संदेश देते हुए लिखा कि ‘शौर्य, त्याग, बलिदान व आतिथ्य की गौरवशाली संस्कृति को संजोए वीर भूमि, ‘मीरा और महाराणा’ की धरती, रणबांकुरों व वीरांगनाओं की तपस्थली, लोक जीवन की बहुरंगी शोभा से युक्त राजस्थान वासियों को ‘राजस्थान दिवस’ की हार्दिक बधाई।
राज्यपाल मिश्र ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि राजस्थान भौगोलिक, सांस्कृतिक और स्थापत्य की विविधता से अत्यंत समृद्ध है। यहां की भूमि ‘भक्ति और शक्ति’ का ऐसा अनूठा संगम है, जिसके कण-कण में त्याग, तपस्या, वीरता और बलिदान की गाथाएं समाहित हैं।
मुख्यमंत्री गहलोत ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिवस हम सबके लिए महान गौरव का क्षण है। यह राजस्थान की वीरता, त्याग, विरासत और संस्कृति का उत्सव है। गहलोत के अनुसार, ”राजस्थान दिवस पर मैं जनता के सुख-समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। हमारी सरकार हर कदम पर आपके साथ है।”