इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL)
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL) को शुरू हुए 4 दिन हो चुके हैं।
आईपीएल टूर्नामेंट की दसों टीमों ने अपना पहला मैच खेल लिया है। रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है। आईपीएल ऑक्शन में इस बार पैसा पानी की तरह बहाया गया है। हालांकि शुरुआती मैचों से इस बात का अंदाजा हो गया है की फ्रैंचाइजी का पैसा बर्बाद नहीं हुआ है।
टीम की जान सलामी बल्लेबाज होते हैं। सभी टीमों में एक से बढ़कर एक शानदार बल्लेबाज मौजूद हैं जो टीम को जीतने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन जैसे घातक ओपनर बल्लेबाजी के लिए आते हैं। वहीं सीएसके के पास ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉन्वे के जैसे शानदार बललेबाज हैं।
आईपीएल 2022 की दो नई टीमों गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने वानखेड़े स्टेडियम में एक दूसरे के खिलाफ मैच खेला था। एलएसजी के लिए कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने पारी की शुरुआत की। मैच शुरू होने से पहले इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी अपनी राय रखते हुए कहा
“क्विंटन डी कॉक के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि उनके पास कप्तानी का अनुभव भी है। वह साउथ अफ्रीका के कप्तान रहे हैं और खेल के सभी फॉर्मेट को अच्छे से समझते हैं। वह जानते हैं कि टीम को कैसे आगे बढ़ाना है।”
उन्होंने आगे कहा, ‘केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक का दायां हाथ और बाएं हाथ का काम्बिनेशन सलामी जोड़ी को आक्रामक बनाता है और वे टीम को अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं।’ गावस्कर ने माना है कि मौजूदा आईपीएल सीजन में लखनऊ की टीम के पास ही सबसे बेहतरीन ओपनिंग जोड़ी है।