डॉ सी.पी जोशी की नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र को सौगात
नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। विधानसभा के अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सी.पी जोशी ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढीकरण करण को लेकर निरंतर प्रयास कर रहे है। जिसके कारण नाथद्वारा विधानसभा निवासरत आमजन को निरंतर सौगाते मिल रही है।
देलवाड़ा पंचायत समिति के गांव बिलोता, पंचायत समिति खमनोर के गांव दडवल, पंचायत समिती रेलमगरा के गांव भामाखेड़ा व आंजना में उपस्वास्थ्य केन्द्रो के लिये 1 करोड़ 64 लाख रूपयें राज्य सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वीकृत किये है।
इन उपस्वास्थ्य केन्द्रो के भवन निमार्ण का कार्य शीघ्र ही शुरू हो जायेगा जिससे इन गांवो के निवासीयो को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के तहत गर्भवती महिलाओं के पंजीयन, प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव, बच्चो का टीकाकरण, कुपोषण रोकथाम सहित विभिन्न चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ अपने गांव में ही मिल जायेगा।
साथ ही ये उप केन्द्र मौसमी बिमारीयो एवं महामारीयो की रोकथाम में सहायक होंगे।
डॉ सी.पी जोशी के प्रयासो से राज्य सरकार नाथद्वारा क्षैत्र में जिला चिकित्सालय, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग, नवीन पीएचसी, सीएचसी की स्वीकृति, नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्रो की स्वीकृति एवं इनके निर्माण के लिये प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के लगातार जारी होने से पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवायें सुदृढ होंगी तथा आमजन को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें मिल सकेगी।