मानसुन पुर्व हो जल स्त्रोतों के जीर्णोद्वार व वर्षा जल संरक्षण कार्य जिला कलक्टर सक्सेना
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जल जीवन मिशन, अटल भुजल योजना, राजीव गॉंधी जल संचयन योजना व पीएमकेएसवाई 2 के क्रियान्वयन के लिये जिला जल स्वच्छता मिशन राजसमन्द की समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने संबधित विभागीय अधिकारियों को ग्रामीण जल योजनाओ के स्त्रोतो के स्थायीत्व हेतु वर्षा जल संरक्षण संरचना निर्माण तथा भुजल पुनर्भरण हेतु संरचना निर्माण कार्य को चिन्हित कर संरचना निर्माण के लिये प्रस्ताव शीघ्रता से भिजवाने हेतु निर्देषित किया ताकि मानसुन पुर्व इन संरचनाओ का निर्माण कर अधिक से अधिक जल संरक्षण किया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिष्द उत्साह चौधरी ने पंचायत व जल संसाधन विभाग के अधिन तालाबो, नाडी व एनीकटो में डिसील्टींग व अन्य कार्य शिघ्रता से कराने हेतु निर्देश दिये।
सदस्य सचिव अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग शिवदयाल मीणा ने अब तक की प्राप्ति से अवगत कराते हुए बताया कि कुल 224562 लक्षित जल संबंधो से 108032 जल संबंध जारी कर 376 योजनाओ की स्वीकृति प्राप्त होकर 260 गॉवो के कार्य प्रगतिरत है।
शेष योजनाओं के कार्यादेश जारी करने हेतु विभागीय प्रक्रियारत है। जल स्त्रोत स्थायीत्व हेतु संबधित वाटर शेडए भुजल विभाग व जल संसाधान विभाग के साथ समन्वय बना कार्य किया जा रहा है।
राजीव गॉंधी जल संचय योजना की बैठक आयोजित की गयी जिसमें अधीक्षण अभियंता सीपी बागडी ने बताया कि अन्तर्गत अब तक 1806 कार्य प्रारम्भ हुऐ। कृषि एवं उद्यान विभाग के कार्यो की वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है, जिसे अविलम्ब पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देष दिये गये।
जिला कलक्टर ने इस पर जल संसाधन के कार्यो को अविलम्ब पूर्ण करने के निर्देष दिये। योजनान्तर्गत निरस्त किये जाने वाले कार्यो को तत्काल निरस्त कराने की कार्यवाही करने के निर्देष दिये।