राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा प्राप्त लक्ष्य के अन्तर्गत राजसमन्द में 334 बीमा परिपक्वता स्वत्व के दावे प्राप्त करने थे जो निर्धारित दिनांक से पूर्व प्राप्त कर 31 मार्च से अग्रिम अधिकार पत्र भुगतान हेतु जारी किये जा चुके है।
जिसका भुगतान जिला कलेक्टर निलाभ सक्सेना के माध्यम से सिंगल क्लिक दिनांक 31 मार्च 2022 किया गया। सभी बीमेदारों को बीमा पॉलिसी परिपक्वता दिनांक 1 अप्रेल 2022 के पश्चात भुगतान होना है जो राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा समय से पूर्व एवं सरकार द्वारा निर्धारत शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के संयुक्त निदेशक रमण लाल जयपाल ने बताया कि कुल 334 परिपक्व प्रकरणों को तैयार कर कुल राशि 21 करोड 79 हजार 260रू के भुगतान हेतु अधिकार पत्र अग्रिम तैयार कर भुगतान हेतु ऑटो जनरेट से बिल तैयार कर कोष कार्यालय को 1 अप्रेल को भिजवा दिये जायेंगे।