गणगौर महोत्सव का आगाज, बालकृष्ण स्टेडियम में जमकर हुई आतिशबाजी, स्थानीय कलाकार देंगे प्रस्तुतियां
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। श्री द्वारकाधीश मंदिर के पास स्थित जलधरा घाट पर दीपदान के साथ ही पांच दिवसीय गणगौर महोत्सव का आगाज हुआ। इसके बाद घाट और मेला ग्राउण्ड बालकृष्ण स्टेडियम में जमकर आतिशबाजी की गई।
इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को स्थानीय कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कोरोना के कारण दो साल बाद गणगौर महोत्सव का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया जा रहा है।
नगर परिषद की ओर से आयोजित महोत्सव के पहले दिन शाम को जलधरा घाट पर जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना, नगर परिषद सभापति अशोक टांक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीसिंह राठौड़, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, आदि ने दीपदान कर आतिशबाजी की।
इसके बाद मेला ग्राउण्ड बालकृष्ण स्टेडियम में आतिशबाजी के साथ नववर्ष प्रतिपदा का स्वागत किया गया। भव्य आतिशबाजी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। करीब आधा घंटे तक आतिश बाजी की गई। आकाश रंग-बिरंगी रोशनी से सरोबार हो गया। मेला मैदान को भी शानदार तरीके से सजाया गया है।