2 साईबर अपराधी गिरफ्तार
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिला पुलिस अधीक्षक राजसमंद श्री सुधीर चौधरी, ने बताया कि दिनांक 06.01.2022 श्री तिलकेश कुमार पिता बसन्तीलाल जी पंचोली निवासी गांव पालरा जिला भीलवाड़ा हाल पुलिस लाईन राजसमन्द के साथ अज्ञात मोबाईल नं. कॉल आया व प्रार्थी को क्रेडिट कार्ड लिमिट बढाने का लालच देकर ओटीपी मांगने व प्रार्थी ओटीपी देने के उपरान्त उसके क्रेडिट कार्ड से कुल 76760/- रूपये क्रेडिट कार्ड से निकाल दिये गये।
जिस पर परिवादी द्वारा पुलिस थाना राजनगर पर प्रकरण पंजिबद्व कराया गया। बढते साईबर ठगी अपराधों की गंभीरता को देखते हुये जिला साईबर सैल एवं श्री डॉ. हनवन्त सिंह राजपुरोहित थानाधिकारी राजनगर को उक्त मामले को गंभीरता से लेकर अनुसंधान किये जाने के सम्बंध में निर्देशित करते हुये एक विशेष टीम का गठन किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्री सुधीर चौधरी जिला पुलिस अधीक्षक राजसमंद, श्री शिवलाल बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री बेनी प्रसाद मीणा आरपीएस वृताधिकारी वृत राजनगर के निर्देशन में थानाधिकारी डॉ. हनवन्त सिंह राजपुरोहित पु.नि. के नेतृत्व में टीम द्वारा गहन अनुसंधान करते हुये हिसार, हरियाणा, मध्यप्रदेश में अज्ञात बदमाशान कि तलाश करते हुये साईबर ठगी करने वाले 2 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया।
उक्त आरोपीयों से कॉल डिटेल व बैंक खातों के स्टेटमेण्ट के आधार पर पुछताछ कि जा रही है जिनसे देश भर के और भी मामले खुलने की सम्भावना है।
गिरफ्तारशुदा मुल्जिम- रामनिवास उर्फ आकाश यादव उम्र 23 साल निवासी कारोठा पुलिस थाना करेरा जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश, कुलदीप यादव पिता मंटी यादव उम्र 22 साल निवासी सलैया पामर पुलिस थाना जिगना जिला दतिया मध्यप्रदेश
गठित विशेष टीम- श्री कालुराम सउनि, श्री पवन सिंह सउनि प्रभारी साईबर सेल, श्री शंभु प्रताप सिंह हैड कानि. 495 साईबर सेल, श्री इन्द्र चन्द कानि. 363 साईबर सेल, श्री सुभाष कानि 860, श्री धन्ना राम कानि0 421