पेरालीगल वॉलेन्टियर के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। दिनांक 04 अप्रैल, 2022 को बाल कृष्ण स्टेडियम, कांकरोली गणगौर मेले के शुंभारम्भ पर सायं 05:00 बजे पीएम श्री अनंत भंडारी, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मेले में विधिक जागरूकता स्टॉल का फीता काटकर उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में श्री अनंत भण्डारी, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमन्द एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण द्वारा मां सरस्वती को दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात् नाल्सा थीम सांग ‘‘एक मुट्ठी आसमां‘‘ का प्रसारण किया गया।
श्री अनंत भण्डारी, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), राजसमन्द ने बताया कि दिनांक 04.04.2022 से दिनांक 06.04.2022 तक मेले में विधिक जागरूकता कार्यक्रमों तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विभिन्न स्थानों, गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में आमजन तक पहुँचाने एवं विधिक जागृति की अलख जगाने के लिए मेले में विधिक जागरूकता स्टॉल लगाया गया है।
स्टॉल पर पैरा लीगल वॉलेन्टियर्स के माध्यम से समाज के गरीब तबके के लोग जो कानूनी अधिकारों व अपने मूल अधिकारों से वंचित हैं, वे जागरूक हो सके एवं निशुल्क विधिक सहायता, राजस्थान पीडित प्रतिकर स्कीम 2011, लोक अदालतों के लाभ, मध्यस्थता कानून एवं अन्य कानूनी जानकारियां व जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सके, इस हेतु विधिक जागरूकता स्टॉल लगाया गया है।
मेले में महिलाओं एवं बच्चों में विधिक जागरूकता के लिए क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। महिलाएं एवं बच्चे 10 साधारण प्रश्नों के जवाब देकर पुरस्कार भी प्राप्त कर सकते है।
कार्यक्रम में जिला मुख्यालय पर पदस्थापित न्यायिक अधिकारीगण श्री सुनील कुमार पंचोली, न्यायाधीश, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, राजसमंद, श्री संतोष कुमार मित्तल, न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, राजसमंद, श्री सिद्धार्थ दीप, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, श्री पवन जिनवाल, विशिष्ठ न्यायाधीश, एस.सी./एस.टी. प्रकरण, राजसमंद, श्री जितेन्द्र गोयल, मुख्य न्यायिक मजिस्टे्ट, राजसमंद, पैरा लीगल वॉलेन्टियर उपस्थित रहे।