शयन दर्शन में पुष्प वितान का मनोरथ हुआ
नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। पुष्टिमार्गीय द्वितीय पीठ प्रभु श्री विट्ठलनाथजी मंदिर में यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम के अंतर्गत द्वितीय पीठ प्रभु श्री विट्ठलनाथजी राजभोग के दर्शन में अंगूर की मंडली में विराजे।
श्री कल्याण राय जी महाराज श्री ने आरती की एवं हरिराय बाबा साहब ने पुष्प वृष्टि की। शयन दर्शन में पुष्प वितान का मनोरथ हुआ मंदिर के रतन चौक में तरह-तरह के पुष्पों से सजावट की गई, प्रभु मध्य में विराजे श्री हरि राय बाबा साहब ने आरती की।
यज्ञोपवीत संस्कार के कार्यक्रम में आज वृद्धि की सभा वल्लभ विलास में हुई जिसमें बाहर से पधारे हुए सभी आचार्य सम्मिलित हुए सायंकाल विनेकी शोभा यात्रा का आयोजन हुआ, जिसमें मंदिर के निशान के साथ आगे 5 अश्व एवं सजे हुए उटों के साथ मंदिर मंडल के श्रीनाथ बैंड की स्वर लहरियां गूंज रही थी।
तत्पश्चात बाहर से आए वैष्णव नृत्य करते हुए भजन मंडली कीर्तनकार उसके पश्चात वल्लभ कुल के आचार्य विनेकी की शोभा बढ़ा रहे थे। उदयपुर से आए विशेष बैंड के साथ पीछे वैष्णव एवं नगरवासी शोभायात्रा में शामिल हुए परिक्रमा पथ पर जगह जगह सभी का स्वागत किया गया एवं कई जगह जलपान की व्यवस्था की गई। नगर वासियों ने अपने प्रतिष्ठानों के बाहर सुंदर सजावट की पुष्प वर्षा द्वारा आचार्य एवं गोस्वामी बालकों का भावपूर्ण स्वागत हुआ।