राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। अप्रैल का पहला सप्ताह बीतने को है लेकिन भीषण गर्मी और उमस ने लोगों को अभी से बेहाल करना शुरू कर दिया है।
दिन का तापमान औसत से करीब 4 से 5 डिग्री तक ज्यादा दर्ज किया जा रहा है, तो वहीं रात का तापमान भी औसत से करीब 4 डिग्री तक ज्यादा पहुंच चुका है। बीते दिन पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में 44.5 डिग्री के साथ सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया तो वहीं पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा में 43.3 डिग्री के साथ सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया।
इसके साथ ही बीती रात फलोदी में 28.7 डिग्री के साथ इस सीजन की सबसे गर्म रात दर्ज की गई। बीते दो सप्ताह से लगातार रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बीती रात प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात के तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई।
बीती रात 28.7 डिग्री के साथ फलोदी में सीजन की सबसे गर्म रात दर्ज की गई तो वहीं करीब आधा दर्जन जिलों रात का तापमान 26 डिग्री के पार पहुंच चुका है।
इसके साथ ही करीब दो दर्जन जिलों में रात का तापमान 21 डिग्री के पार पहुंच चुका है। बीती रात राजधानी जयपुर में भी रात का तापमान 23.8 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने 10 अप्रैल तक प्रदेश के करीब दो दर्जन जिलों में भीषण हीटवेव का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।
बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झुंझनूं, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जैसलमेर में भीषण गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, धौलपुर, कोटा, बूंदी, टोंक, सिरोही, बीकानेर, जोधपुर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, पाली, जालोर, जयपुर, अजमेर, सीकर, अलवर में भीषण गर्मी और लू का यलो अलर्ट जारी किया गया है।