राजस्थान बनेगा फिल्म डेस्टिनेशन
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। राजस्थान बनेगा अब फिल्म डेस्टिनेशन। अशोक गहलोत कैबिनेट की बुधवार शाम को हुई बैठक में कई अहम और बड़े फैसले लिए गए हैं।
कैबिनेट ने राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति को मंजूरी दे दी है। गहलोत मंत्रिमंडल की बैठक में राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति-2022 को मंजूरी दिये जाने से रोजगार के नये अवसर पर सामने आयेंगे। वहीं इससे कला एवं संस्कृति के संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। फिल्मों के माध्यम से राजस्थान के पर्यटक स्थलों का देश और दुनिया में प्रचार-प्रसार होगा।
राजस्थान में इस तरह की नीति का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था, वह अब जाकर पूरी हुई है
- राजस्थानी भाषा में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक सहायता, अवार्ड और नकद पुरस्कार का प्रावधान किया जायेगा
- देशी और विदेशी फिल्म निर्माताओं को राजस्थान में शूटिंग करने पर वित्तीय परिलाभ और अनुदान का भी प्रावधान होगा
- निशुल्क आईपीडी और ओपीडी उपचार योजना का नामकरण ‘मुख्यमंत्री नि:शुल्क निरोगी राजस्थान योजना’ किया गया है
- पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट ट्रेनिंग सोसायटी का गठन किया जायेगा
- सोसायटी की ओर से पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट एण्ड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का संचालन किया जाएगा
- राजस्थान शैक्षिक (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम (द्वितीय संशोधन)-2022) का कैबिनेट ने अनुमोदन कर दिया है
- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षिक कार्यों के सुचारू संचालन और पर्यवेक्षण को बेहतर बनाने के लिए उप-प्रधानाचार्य के पद का कैडर स्थापित होगा
- राजस्थान जिला न्यायालय लिपिकवर्गीय स्थापन नियम-1986 में संशोधन को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है
- इससे पात्र खिलाड़ियों को बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे
- श्रीगंगानगर में मिनी सचिवालय के निर्माण कार्य के लिए आरएसआरडीसी कार्यकारी एजेंसी होगी