श्रीजी प्रभु की प्रिय गौ माता की सेवा में सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट अर्पण श्री विशाल बावा ने प्रोजेक्ट का किया शुभारंभ
नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथजी प्रभु की हवेली में होने वाले नवा चारों के तहत दिनांक 7 अप्रैल 2022 गुरुवार को प्रभु को प्रिय गौ माता के लिए नाथूवास स्थित गौशाला में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा एवं पर्यावरण की सुरक्षा के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए गो.ति. 108 श्री इंद्रदमन जी महाराज श्री की आज्ञा एवं गो. चि.105 श्री विशाल बावा साहब की से सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट का श्री विशाल बावा के कर कमलों से शुभारंभ किया गया।
सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने एवं ग्रीन एनर्जी के महत्व को देखते हुए अब नाथूवास गौशाला में ऊर्जा संसाधन के रूप में और सौर ऊर्जा के माध्यम से ही गौ माता की सेवा में काम आने वाली प्रकाश व्यवस्था एवं ऊर्जा से संचालित अन्य सेवाओं में भी पूर्ण रूप से सौर ऊर्जा का उपयोग किया जाएगा। श्रीजी सेवा में ऊर्जा का प्रवाह बना रहे इसी उद्देश्य से इस सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया। ये प्रोजेक्ट 40 किलो वाट का है जिससे गौ शाला की सम्पूर्ण ऊर्जा आवश्यकता की पूर्ति हो सकेगी
श्री विशाल बावा ने अपने उद्बोधन में पुष्टि सृष्टि को यह संदेश दिया कि सौर ऊर्जा के उपयोग से प्रकृति को बचाने के अपने दायित्व को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए हर व्यक्ति को सौर ऊर्जा का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए एवं बढ़ावा देना चाहिए।
इस पर अवसर नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, राजसमंद जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, नाथद्वारा न.पा.के चेयरमैन मनीष राठी, उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर, मंदिर मंडल के सीईओ जितेंद्र ओझा, अंजन शाह, ओएसडी मनीष शर्मा, मंदिर पीआरओ एवं मीडिया प्रभारी गिरीश व्यास, मंदिर के पुरोहित परेश नागर, उमंग मेहता, भावेश पटेल, अनिल सनाढ्य, कैलाश पालीवाल, मुख्य ग्वाल महेश गुर्जर एवं सैकड़ों वैष्णव जन उपस्थित थे।