उदयपुर (दिव्य शंखनाद)। स्पीक मैके के संस्थापक पद्मश्री किरण सेठ की कश्मीर से कन्याकुमारी तक की साईकिल यात्रा के उदयपुर प्रवास के दौरान लोक कला मण्डल में उदयपुर के विद्यालयों में सम्मानित किया गया। भारतीय लोक कला मंडल में आयोजित सम्मान समारोह में युवाओं के बीच भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति को लगातार बढ़ावा देने और उत्कृष्ट कार्य करने के लिए महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल को सम्मानित किया गया।
समारोह के विशिष्ट अतिथि उदयपुर चैप्टर के संयोजक डी.के. गुप्ता, पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय के उपकुलपति हरिप्रसाद होनवाड़, उदयपुर चैप्टर के अध्यक्ष संजय दत्ता और मुख्य अतिथि जे पी भटनागर, भगवत बाबेल और शिव श्रोत्रिय थे। लोक कला मंडल की निदेशक लाइक हुसैन ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर पद्मश्री किरण सेठ ने भारतीय सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए प्रस्तुति दी तथा विद्यार्थियों के भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति से जुड़ाव के लिए चलाई जा रही छात्रवृती कार्यक्रम, दीक्षांत समारोह, गुरु शिष्य परंपरा निर्वहन, योग और ध्यान शिविर आदि गतिविधियों की जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा हिमांशी कोठारी ने किया।
कार्यक्रम के अंत में डी. के. गुप्ता ने सभी को धन्यवाद दिया।