राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। 1 अप्रैल से जिले के 1167 आंगनबाडी केन्द्र कोरोना काल के बाद पुनः खुल गये है। आंगनबाडी केन्द्र खुलने का समय अप्रेल से सितम्बर 2022 तक प्रातः 8 बजे से 12 बजे रखा गया। माता-पिता/अभिभावकों से सहमति लेकर बच्चों को केन्द्र पर बुलाया जा रहा हैं। कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना गाईडलाईन की पालना करते हुऐ आंगनबाडी केन्द्रों को खोला जा रहा है। आईसीडीएस द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों पर 6 तरह की सेवाऐं दी जा रही है।
यह जानकारी महिला बाल विकास के उपनिदेशक नन्दलाल ने देते हुए बताया कि इसमें पूरक पौषाहार प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखरेख एवं शाला पूर्व शिक्षा पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा एवं देखरेख तथा वृद्धि निगरानी स्वास्थ्य जाँच प्रतिरक्षण (टीकाकरण एवं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय)।
समस्त आंगनबाडी केन्द्रों पर 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक फुलवारी, किलकारी, उमंग, तंरग विभाग द्वारा दी जाती है। शाला पूर्व शिक्षकों तथा आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा अध्ययन करवाया जाता है।
स्वास्थ्य जाँचः प्रत्येक गुरूवार आंगनबाडी केन्द्र ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) के रूप में मनाया जाता है। इसमें मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, स्वच्छता , प्रतिरक्षण(टीकाकरण एवं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय) रेफरल सेवाऐं आदि सेवाऐ स्वास्थ्य विभाग के समन्वयन से मनाया जाता है।