बाल कल्याण समिति ने पिता को सुपर्द किया
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। भीम क्षेत्र का एक 12 वर्षीय बालक पाली में अपनी बहिन के यहां करीब एक माह पूर्व गया तथा कुछ दिन पूर्व वह अपने जियाजी के साथ मेले में गया जहां वह अपने जियाजी से बिछड़ गया और सोजत सिटी पाली थाने को अकेले घूमते मिलने पर जानकारी मिली कि वह गुम हो गया है। वह भीम का रहने वाला है ऐसे में सम्बंधित थाने के ए.एस.आई रतनलाल के द्वारा बाल कल्याण समिति पाली के समक्ष पेश किया गया।
जहां से बाल कल्याण समिति अध्यक्ष व सदस्यों द्वारा उसे बाल गृह में रखा और वहां से पुलिस गार्ड के माध्यम से बाल कल्याण समिति राजसमन्द के सामने पेश करने हेतु स्थानांतरित किया गया।
राजसमन्द बाल कल्याण समिति के द्वारा बालक को पुनर्वासित करने हेतु आवश्यक बैठक की गई जिसमें अध्यक्ष कोमल पालीवाल, सदस्य बहादुर सिंह चारण, रेखा गुर्जर, सीमा डागलिया, हरजेन्द्र सिंह चौधरी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान बालक से उसके परिवार व निवास के बारे में जानकारी ली गई। अध्यक्ष कोमल पालीवाल के द्वारा भीम थानाधिकारी गजेंद्र सिंह जी से बात की व पत्र के द्वारा अवगत करवाया व बालक के पिता को बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित कराने का कहा गया।
सोमवार को बालक के पिता बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित हुए जहा पिता को बालक को विद्यालय में प्रवेश दिलाने व स्वयं के साथ ही रखने तथा बाल श्रम में नही जाए व बाल विवाह न हो इस आशय से पाबन्द कर बालक को सुपुर्द किया गया।
बालक ने अपने पिता के आने पर पेर छू कर आशीर्वाद लिया व अपने पिता के साथ ही रहने की बात कही। बालक को सुपुर्द किये दौरान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्यगण विभाग के विकास विजयवर्गीय, मोना नंदवाना उपस्थित रहे।