राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की और से दिनांक 18 से 23 अप्रेल तक जिले के सातों ब्लॉक में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसमें संचारी एवं गैर संचारी रोगो के साथ ही अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकीय सेवायें आमजन को उपलब्ध करवाई जायेगी वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी जायेगी। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया की ब्लॉक खमनोर में 18 अप्रेल, आमेट में 19 अप्रेल, रेलमगरा में 20 अप्रेल, देवगढ़ में 21 अप्रेल, राजसमंद में 22 अप्रेल, कुम्भलगढ़ में 23 अप्रेल, भीम में 25 अप्रेल, देलवाड़ा में 26 अप्रेल को स्वास्थ्य मेलो का आयोजन किया जायेगा। शिविर में अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो इसके लिये ब्लॉक स्तर पर आयोजन कमेटी का गठन किया गया है तथा अन्य विभागो एवं पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों से समन्वय किया जायेगा।
मेले में आमजन की निःशुल्क जांच, परामर्श एवं निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाई जायेगी।चिरंजीवी बीमा योजना में हाथो-हाथ रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।