राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। मनीष कुमार वैष्णव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), राजसमंद द्वारा जिला कारागृह का दिनांक 12 अप्रैल 2022 को औचक निरीक्षण कर भोजन, सफाई इत्यादि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
मनीष कुमार वैष्णव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद ने कारागृह का औचक निरीक्षण किया। वक्त निरीक्षण कारागृह में 200 बंदी निरूद्ध मिलें जो कारागृह की बंदी क्षमता से लगभग चार गुने अधिक है। श्री वैष्णव ने क्षमता से अधिक बंदियों को अन्यत्र कारागृह में स्थानांतरित करने के निर्देश दिये।
नवीन प्रवेशित बंदियों से संवाद किया गया सभी बंदियों ने अधिवक्ता नियुक्त होना बताया। बंदियों को सुबह नाश्ते में दलिया एवं दोपहर भोजन में दाल, आलुगोभी की सब्जी एवं चपाती दी गयी। श्री वैष्णव द्वारा बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता, राष्ट्रीय लोक अदालत, मध्यस्थता, पीड़ित प्रतिकर योजना एवं नालसा की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कारागृह की सफाई व्यवस्था संतोषजनक मिली। चिकित्सक द्वारा सभी बंदियों का स्वस्थ होना बताया गया।