2 साईबर अपराधी को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में व 2 अन्य साईबर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। पुलिस अधीक्षक राजसमंद सुधीर चौधरी, ने बताया कि दिनांक 6 जनवरी 2022 तिलकेश कुमार पिता बसन्तीलाल जी पंचोली निवासी गांव पालरा तहसील रायपुर जिला भीलवाड़ा हाल पुलिस लाईन राजसमन्द के साथ अज्ञात मोबाईल नं. कॉल आया व प्रार्थी को क्रेडिट कार्ड लिमिट बढाने का लालच देकर ओटीपी मांगने व प्रार्थी ओटीपी देने के उपरान्त उसके क्रेडिट कार्ड से कुल 76760/- रूपये क्रेडिट कार्ड से निकाल दिये गये।
सुधीर चौधरी जिला पुलिस अधीक्षक राजसमंद, शिवलाल बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बेनी प्रसाद मीणा आरपीएस वृताधिकारी वृत राजनगर के निर्देशन में थानाधिकारी डॉ. हनवन्त सिंह राजपुरोहित पु.नि. के नेतृत्व में टीम द्वारा गहन अनुसंधान करते हुये हिसार, हरियाणा, मध्यप्रदेश में अज्ञात बदमाशान कि तलाश करते हुये साईबर ठगी करने वाले 02 आरोपीयों (01) रामनिवास उर्फ आकाश यादव उम्र 23 साल निवासी कारोठा पुलिस थाना करेरा जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश (02) कुलदीप यादव पिता मंटी यादव उम्र 22 साल निवासी सलैया पामर पुलिस थाना जिगना जिला दतिया मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया था जिन्हे बाद अनुसंधान के न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
इसी क्रम मे पूर्व मे गिरफतारशुदा 02 और अभियुक्त (03) विजय पंजवानी पिता अंकन पंजवानी उम्र 37 वर्ष निवासी लाल माटी शुक्ला हॉटल चान्द मारी रोड जबलपुर मकान नं. 1285 थाना घमापुर (04) आशीष आहुजा पिता जीवत राम आहुजा जाति सिधी निवासी जिला जबलपुर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया जाकर गहनता से पूछताछ जारी है।
आरोपी को खुद को ही याद नहीं कि अब तक कितने बैंक खातों को साईबर ठगो को बैच चुका है
आरोपी आशिष आहुजा अपने परिचितों व उसके गांव के आस पास के कम पढे लिखे लोगो को 5000/- रुपयें का लालच देकर उनके आधार कार्ड नम्बर व पैन कार्ड ले लेता है और मुख्य सरगना के कहे अनुसार अलग-अलग बैंकों में खातें खुलवा कर उनके बतायें पते व कोरियर करवा देता है जिसके एवज में आशिष उनसे प्रति बैंका खाता 10000/- से 15000/- रूपयें तक वसूल करता है। जिन बैंक खातों की केवाईसी पुरी होती है उन बैंक खातों कि रेट 30000/- रूपयें तक लेता है।
आरोपी द्वारा अब तक इतने खातें खुलवा चुका है कि उसे खुद को ही याद नहीं आ रहा कि कितने बैंकों में कितने खातें खुलवा चुका है और बेच चुका है। आरोपी मार्च 2021 से लगातार यहीं काम कर रहा है।