ब्लॉक भीम, देवगढ़ व आमेट में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खंड स्तरीय समीक्षा बैठके हुई सम्पन्न
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आमजन से नवीन रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ ही पूर्व बीमा पॉलिसी धारको से संपर्क कर तत्काल रिन्यू के लिये प्रेरीत करें जिससे उन्हें इस योजना का लाभ आगामी 1 मई से मिल सके। यह निर्देश सीएमएचओ डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा ने भीम, देवगढ़ एवं आमेट में आयोजित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठको को सम्बोधित करते हुए दियें।
सीएमएचओं डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि जिन परिवारो ने पिछले वर्ष अप्रेल में योजना के अन्तर्गत रजिस्ट्रेशन करवाया था। उनकी बीमा पॉलिसी अवधि को अब एक वर्ष पूर्ण हो गया है। ऐसे में पॉलिसी खत्म होने वाली है तो उन्हे योजना का लाभ जारी रखने के लिये बीमा पॉलिसी अवधि खत्म होने से पहले जल्द से जल्द ई मित्र केन्द्र के माध्यम से पॉलिसी को रिन्यू करवा लेना चाहिये ताकि 1 मई से योजना का लाभ मिल सके।
उन्होंने बताया कि योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के पात्र परिवार और सामाजिक आर्थिक जनगणना के अन्तर्गत आने वाले परिवारो को दोबारा पॉलिसी को रिन्यू करवाने की जरूरत नही है। लेकिन शेष सभी अन्य परिवारो को पॉलिसी रिन्यू करवानी पड़ेगी जिसमें संविदाकर्मी, कोविड -19 से असहाय एवं निराश्रित परिवारो एवं लघु सीमान्त कृषक भी शामिल है।
समीक्षा बैठको में उन्होंने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, गैर संचारी रोगो एवं अन्य मौसमी बिमारीयों को लेकर विस्तार से गांव वार समीक्षा की तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को स्वप्रेरीत होकर कार्य करने के लिये निर्देशित किया।
सीएचसी आमेट के चिकित्सको के साथ बैठक
सीएमएचओ शर्मा ने सीएचसी आमेट के चिकित्सको के बैठक कर सीएचसी में उपचार के लिये आने वाले मरीजो को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने कहा की मरीजो को यह सन्देश देवे की वे अस्पताल आते समय जनआधार कार्ड, आधार कार्ड या पॉलिसी नम्बर लेकर आवें।
साथ ही उपचार करने के साथ ही मरीज के परिजनो को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मुफ्त उपचार के लिये जनआधार कार्ड, आधार कार्ड या पॉलिसी नम्बर उपलब्ध करवाने के लिये प्रेरीत करें। उन्होंने चिकित्सको से आमजन को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन के लिये भी प्रेरीत करने के लिये कहा जिससे आमजन को 10 लाख तक का उपचार बिल्कुल कैशलेस मिले तथा इलाज के लिये आम व्यक्ति को कोई फिक्र ना हों।