बाल कल्याण समिति व चिकित्सक पहुचे बालिका के घर
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिले के वासोल गॉव क्षेत्र में एक बालिका अतिकुपोषित व गम्भीर बीमार होने की जानकारी एनटीटी टीचर नीरू एटवाल के द्वारा बाल कल्याण समिति अध्यक्ष को फोन पर जानकारी दी गई जिस पर अध्यक्ष कोमल पालीवाल के द्वारा चाइल्ड लाइन समन्वयक मरूधरसिंह देवडा तथा आर.के अस्पताल के पीएमओ डॉ. ललित पुरोहित को अवगत कराया गया।
डॉ. संबंल के द्वारा बताया गया कि शिशु बालिका कमजोर है तथा उसको घर पर ईलाज नहीं मिलने से स्वास्थ्य पर बुरा असर पडा है। चिकित्सको की सलाह पर शिशु बालिका को दादी के साथ आर.के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां जांच कर अविलम्ब ईलाज प्रारम्भ किया गया। शिशु बालिका की उम्र करीब 4 वर्ष होने के बाद भी कोई भारी आहत नहीं लिया जा रहा एवं परिवार के लोगो के द्वारा दूध पीलाकर आहार पूर्ति की जा रही थी।
बाल कल्याण समिति के द्वारा चलाये गये स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के तहत आशा सहयोगीए आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा आमजन के द्वारा चाइल्ड लाइन 1098 एवं बाल कल्याण समिति को सीधे ही अवगत कराया है जिससे कई मामलो में स्वास्थ्य सहयोग दिलाया जाना सम्भव हो सका है।