8 लाख के पाईप बरामद किये
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। रेलमगरा पुलिस ने दिनांक 9 अप्रैल को प्रार्थी सुमन कुमार निवासी दरोपद थाना पोडैयाहाट जिला गोडडा झारखण्ड हाल सुपरवाईजर शोवर एनवायरमेन्ट शोलुशन प्रा. लि. अहमदाबाद गुजरात कार्य क्षैत्र जगपुरा की एक रिपोर्ट लिखी।
जगपुरा गांव मे जल जीवन मिशन योजना के तहत पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा है, उसके तहत गांव मे पाईपो का स्टोर किया हुआ है। स्टोर से अज्ञात व्यक्तियो द्वारा रात्रि के समय पाईप चोरी करके ले जाने की रिपोर्ट पेश की जिस पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मन थानाधिकारी भरत योगी पु.नि. द्वारा गठित टीम महिपालसिह हैडकानि, कानि. राजुलाल व कानि. रविन्द्र कुमार द्वारा मुल्जिमानो की तलाश हेतु सुधीर चौधरी पुलिस अधीक्षक राजसमंद व पुलिस उप अधीक्षक वृत नाथद्वारा छगन पुरोहीत के निर्देशन मे मामले मे पुलिस थाना भादसौडा जिला चितौडगढ द्वारा डिटेनशुदा 4 व्यक्ति
- अमन रजा पिता मोहम्मद अहमान मुसलमान उम्र 22 साल निवासी गांधीनगर सेक्टर नं.05 चितौडगढ थाना कोतवाली चितौडगढ,
- गुलाम हुसैन पिता जाकिर हुसैन उम्र 28 साल निवासी माटा मोहल्ला काकरोली हाल गौ माता सर्किल कांकरोली थाना कांकरोली,
- गनी मोहम्मद पिता नुर मोहम्मद उम्र 55 साल निवासी बागपुरा थाना कांकरोली,
- अयुब मोहम्मद पिता गनी मोहम्मद उम्र 26 साल निवासी बाधपुरा थाना काकरोली जिला राजसमन्द
को बाद पूछताछ गिरफतार कर चोरी किये गये 66 पाईप व घटना मे प्रयुक्त ट्रक को बरामद किया गया। अभियुक्तो से अन्य संम्पति संबंधी अपराधो मे पूछताछ जारी है ।