योग की क्रियाओं से अच्छे स्वास्थ्य की ले रहे जानकारी
नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। योग की जब बात होती है तो कुछ कहते है की हमे जानकारी है किन्तु सत्य यह है कि योग संजीवनी की तरह है जिसके बारे में व सही प्रक्रिया मालूम हो तो बीमारी मुक्त शरीर रहेगा विशेष कर श्वास का तालमेल मुख्य होता है।
भीलवाड़ा के बी योर्स चेरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा आयोजित योग व स्वास्थ्य शिविर के प्रथम दिवस पर नाथद्वारा पुलिस थानाधिकारी पूरण सिंह राज पुरोहित, व मन्दिर मण्डल के पुरुषोत्तम पानेरी के द्वारा गायत्री माता की तस्वीर के समुख धूप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। अणुव्रत समिति नाथद्वारा के द्वारा पुलिस थानाधिकारी पूरण सिंह राजपुरोहित, पुरुषोत्तम पानेरी, योग प्रशिक्षिका सुश्री कुसुम जैन, लीना का स्वागत नाथद्वारा की परंपरा अनुसार इकलाई पहना कर स्वागत किया गया। योग में बच्चो, युवाओ, महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया तथा उत्साह के साथ योग कर स्वास्थ्य लाभ की टिप्स को जाना।
शिविर में आये अतिथि पूरण सिंह राजपुरोहित के द्वारा भी योग शिविर में भाग लिया व कहा कि प्रातःकाल सभी को योग जितना समय हो उतना पर नियमित रूप से किया जाना चाहिए। शिविर संयोजन सदस्य नेहल हैं, अणुव्रत समिति के साबिर शुक्रिया, कोमल पालीवाल, प्रवीण वागरेचा उपस्थित रहे। योग शिविर के प्रथम दिवस 100 से अधिक आमजन के द्वारा लाभ लिया गया।
समिति के सदस्य कोमल पालीवाल के द्वारा बताया गया कि शिविर प्रातः 6 से 7.30 बजे तक रविवार 17 अप्रेल तक रिसाला चोक में निरंतर रहेगा ज्यादा से ज्यादा लोग शिविर का लाभ ले। आगामी दो दिवस में शरीर की थाइराइड, ब्लड प्रेशर, शुगर इत्यादि रोग में योग से कैसे आराम प्राप्त कर सकते है यह भी जानकारी दी जाएगी।