राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अगले शैक्षणिक वर्ष से सिंगल मोड एग्जाम लेने का फैसला किया है। अगले सत्र से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा एक ही बार आयोजित की जाएगी।
यानी इस बार हो रहे दो टर्म पॉलिसी को खत्म कर दिया जाएगा। कोरोना महामारी से पहले सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को दो भागों में बांटने का फैसला लिया गया था। टर्म- I बोर्ड परीक्षा पिछले साल नवंबर-दिसंबर में आयोजित की गई थी, जबकि टर्म- II परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होने वाली है।
वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बोर्ड ने स्कूलों से रिप्रेजेंटेशन प्राप्त करने के बाद एकल परीक्षा पैटर्न को बहाल करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि सीबीएसई ने कभी घोषणा नहीं की दो-टर्म परीक्षा प्रारूप अब से जारी रहेगा।
हालांकि सीबीएसई की तरफ से आधिकारिक कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन जल्द ही इस पर मुहर लगा दिया जाएगा। पिछले साल कोरोना के कारण परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी। छात्रों का मूल्यांकन पिछली परीक्षाओं, प्रैक्टिकल परीक्षाओं और आंतरिक मूल्यांकन में उनके अंकों के आधार पर किया गया था।