नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। राजस्थान सर्वब्राह्मण महासभा के बैनर तले सर्व ब्राम्हण समाज आगामी 3 मई को परशुराम जयंती पर सामुहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन करवाने जा रहा है।
यज्ञोपवीत संस्कार को लेकर 14 अप्रेल गुरूवार शाम को 44 श्रेणी पालीवाल समाज की हवेली में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष प्रेम शंकर जोशी ने की, मुख्य अतिथि सनाढ्य समाज के अध्यक्ष रजनीकांत सनाढ्य, विशिष्ठ अतिथि विप्र फाउंडेशन के प्रमोद पालीवाल, विजय पालीवाल, मदन महाराज, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शशीकांत महाकाली, दयाशंकर पालीवाल, शंकरलाल उपाध्याय सहित अन्य उपस्थित थे।
महासभा के जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर जोशी ने बताया कि आगामी 3 मई को भगवान परशुराम जयंति पर सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए तहसील क्षेत्र के प्रत्येक गांव, सभी ब्राम्हण समाज को, नाथद्वारा शहर सहित जिले भर के सर्व ब्राम्हण समाज को निमंत्रण दिया जा रहा हैं।
बैठक में सभी उपस्थित ब्राम्हण जनों से अपने अपने समाज में यज्ञोपवीत योग्य बालको का चयन कर उनका रजिस्ट्रेशन करवाने का आग्रह किया गया। बटूकों के जनेऊ संस्कार के लिए रजिस्ट्रेशन जारी हैं। बैठक का संचालन जितेन्द्र सनाढ्य ने किया।
इस दौरान सीए गोविंद सनाढ्य, दिनेश सनाढ्य, योगेश श्रीमाली, महेश जोशी, दिनेश शर्मा, राकेश बागोरा, पुरूषौत्तम जांगीड़, शंकरलाल आमेटा, राजेन्द्र रेही, 24 श्रेणी पालीवाल समाज के युवा अध्यक्ष मनीष पालीवाल, बालकृष्ण सनाढ्य, लोकेश पालीवाल, पियुष सनाढ्य, मुलशंकर पालीवाल, राहुल, राजेश और हर्षित सहित अन्य उपस्थित थे।