निःशुल्क ओपीडी/आईपीडी एवं चिरंजीवी योजना की प्रगति को लेकर डॉक्टर्स के साथ हुई बैठक
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। निःशुल्क ओपीडी एवं आईपीडी एवं मुख्यमत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ आमजन को अधिक से अधिक प्रदान करने के उदे्श्य से सीएमचओ डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा एवं पीएमओ आर.के जिला चिकित्सालय डॉ. ललित पुरोहित ने जिला चिकित्सालय में सभी डॉक्टर्स की बैठक ली तथा चिकित्सा संस्थान में आने वाले सभी मरीजो को निःशुल्क दवा, जांच एवं उपचार देने के लिये व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिये चिकित्सा अधिकारीयों को निर्देशित किया।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. ललित पुरोहित ने कहा की निःशुल्क सेंवायें लेने के अस्पताल आते समय मरीज यह सुनिश्चित करें की आधार कार्ड अथवा जनआधार कार्ड जरूर साथ में लावें जिससे सरकार द्वारा चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध सभी प्रकार की चिकित्सा सेंवायें बिल्कुल निःशुल्क प्रदान की जा सकें।
उन्होंने चिकित्सा अधिकारीयों एवं अन्य स्टॉफ को भी निर्देशित किया कि वे मरीजो एवं उनके परिजनो को आधार अथवा जनआधार कार्ड साथ में लाने के लिये प्रेरीत करे जिससे उनको चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध सभी सेवाओं का लाभ बिल्कुल निःशुल्क दिया जा सके।
बैठक में आर.के जिला चिकित्सालय में कार्यरत सभी चिकित्सा अधिकारी एवं नर्सिंग स्टॉफ एवं अन्य कार्मिक उपस्थित थे।