श्रीनाथजी इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस कॉलेज में लेब टेक्नीशियन दिवस पर हुए विभिन्न आयोजन
नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। प्रत्येक कार्य के प्रति समर्पण जरूरी होता है चाहे वो किसी भी क्षेत्र का हो। विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए रोजगारोन्मुखी शिक्षा को बढ़ावा देना आज की महत्ती आवश्यता है। डॉ. अमित चौधरी ने श्रीनाथजी इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस में आयोजित लेब टेक्नीशियन दिवस कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि जांच ही इलाज का आधार है। लेब टेक्नीशियन स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी होता है। इस कथन को सत्य रखने के लिए हमेशा समर्पित होना जरूरी होता है।
निदेशक अशोक पारीख ने कहा कि बेहतर भविष्य निर्माण के लिए सकारात्मक सोच के साथ व्यावसाहिक एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र मे आगे बढना चाहिए। अच्छी सोच व लक्ष्य के साथ जीवन निर्माण करे जिससे समाज व देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
कार्यक्रम में कोरोना के समय हॉस्पिटल में डीएमएलटी विद्यार्थियों ने अपनी सेवाएं दी उन्हें स्मृति चिन्ह ओर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र सिंह भदौरिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. प्रत्यंक श्रीवास्तव, व्याख्याता डॉ. देशबंधु जोशी सहित पैरामेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी मौजूद थे।