सही आहार, योग व भोजन से तन व मन शुद्व रहता है
नाथद्वारा(दिव्य शंखनाद)। मुनि सम्बोध मेघानश बीमारियों से पहले प्रिवेंशन इलाज है योग- डॉ. जाट नाथद्वारा में आयोजित किये गए तीन दिवसीय योग व स्वास्थ्य शिविर के समापन पर जैन मुनि सम्बोध मुनि मेघानश के सन्देश में कहा गया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने मन, कर्म व विचारों की शुद्धि के लिए सात्विक आहार के साथ योग नियमित के करना चाहिए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. बाबूलाल जाट ने बताया कि क्रिटिकल केयर चिकित्सालय में होती है किंतु सभी को अपने स्वास्थ्य के लिये प्रिवेंशन इलाज में नियमित घूमना, शुद्ध आहार के साथ योग कसरत नियमित करने से शरीर स्वस्थ रहता है व एंटीबायोटिक भी ज्यादा नही लेनी पड़ती है इसके कई सफल उदाहरण है तथा वह स्वयं भी प्रत्येक दिवस 5 से 7 किलोमीटर प्रातः घूमते है। विशिष्ट अतिथि मन्दिर मंडल के पुरुषोत्तम पानेरी के द्वारा कहा गया कि लालबाग में प्रातः कोई भी निःशुल्क योग सीखना चाहे तो उसके लिए सुविधा दी जा सकती है।
योग शिविर के समापन पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन कोमल पालीवाल ने किया तथा बियोर्स फाउंडेशन के सहयोग हेतु भीलवाड़ा के नितिन भाई का भी आभार व्यक्त किया गया। योग शिविर आयोजन समिति के द्वारा मंदिर मण्डल के निष्पादन अधिकारी जितेन्द्र कुमार ओझा के द्वारा जन हित कार्यक्रम आयोजन के लिए मैदान उपलब्ध करवाने व नगरपालिका नाथद्वारा के द्वारा सफाई व्यवस्था के लिए चेयरमैन मनीष राठी का आभार व्यक्त किया गया।