राजसमन्द(दिव्य शंखनाद)। जहांगीरपुरी में आज सोमवार को एक बार फिर से पत्थरबाजी शुरू हो गई है। इस पत्थरबाजी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है।
बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाले शख्स की पत्नी को पुलिस हिरासत में लेने जा रही थी। और हिंसा मामले में अब तक 21 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती पर निकाले गए जुलूस पर पथराव के बाद भड़की हिंसा मामले में 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम को दो समुदाय के लोगों के बीच पथराव हुआ और कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। हिंसा में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और एक उप निरीक्षक को गोलियां लगी हैं। जहांगीरपुरी की हिंसा के बाद जमिया नगर, उत्तरपूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में सोशल मीडिया द्वारा भावनाओं को भड़काने की कोशिश की गई, परन्तु दिल्ली पुलिस ने सभी मंसूबों पर पानी फेर दिया।
एक्टिव हुई दिल्ली पुलिस की टीम ने मौके पर स्थिति को संभालने के साथ सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी और पूरी दिल्ली को चंद मिनटों पर अलर्ट मोड पर कर दिया, जिसके चलते एक बार फिर से दिल्ली जलने से बच गई।
जांच में आया है कि मौके पर पुलिस को काफी मात्रा में पत्थर और शराब की बोतलों में ज्वलनशील पदार्थ मिले हैं जिससे सुनियोजित साजिश की बू दिखी है,लेकिन पुलिस ने कहा है जांच से पहले इस पर टिप्पणी करना गलत है।