नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। तहसील के मोगाना गांव का है मामला। मोगाना निवासी हरिराम जटिया के पुत्र की बंदौली का था आज कार्यक्रम। परिजनों को आशंका थी की गांव वाले बंदौली में खड़ा कर सकते है व्यवधान इसी परिवार ने गांव के चंद लोगो के विरुद्ध दायर करवाया था SC/ST एक्ट में वाद जो जांच में पाया गया था। फ़र्ज़ी लिहाजा परिजनों को थी आशंका के गांव वाले बिंदोली में खड़ा कर सकते है व्यवधान।
इस पर उन्होंने प्रशाशन को दी जानकारी प्रशाशन ने अपनी उपस्तिथि में निकलवाई बिंदोली।
पुलिस उपाधीक्षक छगन राजपुरोहित ने बताया कि मोगाना गांव में हरिराम बैरवा के बेटे की शादी के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे। शादी वाले परिवार ने बिंदौली के दौरान गांव के लोगों द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने की आशंका जताई थी, हालांकि किसी के खिलाफ नामजद आरोप नहीं लगाया था। पुलिस ने विवाद होने की आशंका के चलते गांव में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया। शाम को भारी पुलिस जाब्ते के साथ बिंदोली निकाली गई। कार्यक्रम बिना किसी विवाद व्यवधान के शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।