राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जौनपुर में कबाड़ियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई कर पुलिस ने 11 कबाड़ियों को गिरफ्तार किया है।
ये सभी कबाड़ी चोरी के वाहनों को काटने का काम करते थे। पुलिस ने इनके पास से 34 चार पहिया वाहन, 38 चार पहिया वाहनों के इंजन और करीब डेढ़ सौ वाहनों के कलपुर्जों को जब्त किया है। जलालपुर पुलिस व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने 11 कबाड़ियों (अंतरराज्यीय वाहन चोर ) को किया गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने यहां वाहन काटने वाले कबाड़ियों व चोरी के वाहनों के कलपुर्जे बेचने वाले गिरोह पर शिकंजा कसा।
एक दर्जन से ज्यादा कबाड़ियों को हिरासत में लिया गया है। यहां देश भर से वाहनों को लाकर अवैध तरीकों से काटने का काम चलता है. पुलिस ने यहां के कबाड़ियों से चोरी के 34 चार पहिया वाहनों, 38 वाहनों के इंजन और करीब 150 वाहनों के कल पुर्जों को जब्त किया है। एसपी ने एसओजी टीम व जलालपुर पुलिस को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की।