1223 लोगो ने मेले में आकर करवाई स्वास्थ्य जांच ली योजनाओं की जानकारी
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। देवगढ़ ब्लॉक स्तरीय हैल्थ मेले में ग्रामीणो ने आकर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार प्राप्त किया। मेले में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का उपखंड अधिकारी चन्द्र प्रकाश वर्मा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा ने भी अवलोकन किया।
मेले में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा का रजिस्ट्रेशन एवं पॉलिसी रिन्यू, गैर संचारी रोगो की रोकथाम के लिये ब्लड एवं शुगर की जांच, मातृ स्वास्थ्य के तहत गर्भवती महिलाओं का पंजीचन एवं प्रसव पूर्व जांच, के साथ ही आमजन से अंगदान व नैत्रदान के लिये संकल्प पत्र भरवायें गये। शिविर में आयुर्वेद एवं होम्योपेथी के चिकित्सा अधिकारीयों द्वारा भी आमजन को उपचार प्रदान किया गया।
वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिये पोषक आहार से बने व्यंजनो का प्रदर्शन किया तथा संतुलित आहार के बारे में आमजन को अवगत करवाया गया। मेला परिसर में योगा अभ्यास भी करवाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र- छात्राओं एवं आमजन ने भाग लिया। मेला प्रभारी डॉ. मोहम्मद शाहिद ने बताया की मेले में 1223 लोगो ने सहभागिता कर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श एवं उपचार प्राप्त किया।
कठपुतली कार्यक्रमो ने किया जागरूक
हैल्थ मेले में लोक कलाकारो ने कठपुतलीयों के माध्यम से चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, शीघ्र पंजीयन, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, तम्बाकू सेवन से हानी जैसे विषयो पर ग्रामीणों एवं आमजन को सजग किया तथा मेले में आये लोगो ने कठपुतली कार्यक्रमो को खूब सराहा।