राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। अक्षय तृतीया का पर्व इस साल 3 मई को आने वाला है। आप सभी जानते ही होंगे अक्षय तृतीया को सोना और आभूषण खरीदने का शुभ अवसर माना जाता है।
ऐसे में अगर आपका भी इस वर्ष अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का मन है तो आपके लिए अच्छी खबर है।
दरअसल पिछले 10 दिनों में सोना का भाव 2000 रुपए कम हो गया है। हालांकि, कीमती धातुओं के दो महीने के निचले स्तर पर गिरने के बाद ग्लोबल कीमतों को देखते हुए आज भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई है।
बीते गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज(MCX) पर जून वायदा सोने का दाम 0.67 फीसदी प्रति 10 ग्राम बढ़ा है, जबकि मई वायदा चांदी की कीमत में 0.52 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतें आज सपाट थीं और बुलियन में यह सात महीनों में सबसे बड़ी मासिक गिरावट है।
वहीं स्पॉट गोल्ड 0.1% बढ़कर 1,897.01 डॉलर प्रति औंस हो गया। इसी के साथ एक्सपर्ट्स सोने की कीमतों में गिरावट की वजह फेडरल रिजर्व द्वारा आक्रामक ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका को बताया, क्योंकि इससे डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड्स में उछाल आया है।इस हफ्ते की शुरुआत में, सोना लगभग दो महीनों में अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया और डॉलर में मजबूती से अन्य करेंसी होल्डर्स के लिए ग्रीनबैक की कीमत वाला सोना कम आकर्षक हो गया। बीते गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू बाजारों में सोना-चांदी मिले-जुले रुख के साथ बंद हुआ।