उदयपुर (दिव्य शंखनाद)। संरक्षण में सहयोग देने के लिए प्रेरित करने हेतु महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के स्काउट्स व गाइड्स विभाग द्वारा ’पृथ्वी बचाओ’ मुहिम के तहत पोस्टर मेकिंग, परिंडे बाँधना, पौधारोपण आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्काउट्स व गाइड्स के विद्यार्थियों ने प्रभारियों के साथ मिलकर बेजुबान पक्षियों के दाना-चुग्गा के लिए परिंडे बांधे तथा उनकी सफाई में पानी भरने का संकल्प लिया। साथ ही पौधारोपण कर पृथ्वी और प्रकृति के साथ छेड़छाड़ न करने का संदेश दिया।
इसी अवसर पर ’कप्तान ग्रहः पृथ्वी को बचाने के मिशन पर’ विषय पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में 38 गाइड्स और 17 स्काउट्स ने चित्रकारी के माध्यम से अपनी कला प्रतिभा दिखा कर पृथ्वी पर बढ़ते संकट को दर्शाकर पृथ्वी संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
पोस्टर प्रतियोगिता के अंतर्गत स्काउट्स में प्रथम ललाताक्ष सोनी, द्वितीय पार्थ लखारा, तृतीय दिव्यांश जैन तथा गाइड्स में प्रथम भाविका सोनी, द्वितीय ईशानवी पारख एवं तृतीय काव्या महात्मा रहे। इन गतिविधियों के प्रभारी-श्रीमती कल्पना धर्मावत और श्री सुबोध शर्मा एवं सुश्री सबा शौकत के दिशा निर्देशन में हुआ।