राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। आज महीने की पहली तारीख है इसी के साथ ही एलपीजी सिलेंडर के दामों पर आम आदमी को बड़ा झटका मिल गया है।
नई अपडेट के मुताबिक एलपीजी सिलेंडर के दामों में 104 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है। हालांकि राहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है, यह बढ़ोत्तरी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में की गई है।
नए दाम लागू होने के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 2355 रुपए हो गए हैं। दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 102.50 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। गौर करने वाली बात है कि 1 अप्रैल को भी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 268.50 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई थी।
हालांकि पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है, लेकिन जेट ईंधन के दाम एक बार फिर से बढ़ा दिए गए हैं। दिल्ली में एयर टर्बाइन फ्यूल का दाम बढ़कर 11681.46 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है। वहीं कोलकाता में दाम 121430.48 रुपए प्रति लीटर, दिल्ली में 116851.46 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 115617.24, चेन्नई में 120728.03 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। दिल्ली में एटीएफ में 3649 रुपए प्रति किलो लीटर बढ़े हैं जबकि कोलकाता में 3677, चेन्नई मे 3795 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है।