राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। मुख्यमंत्री द्वारा 29 अप्रैल को ली गयी पेयजल समीक्षा की विडियो कान्फ्रेंसिंग के तहत जिला प्रशासन को दिये गये निर्देशो की अनुपालना में जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने आदेश जारी कर जिले के आला अधिकारियों को पेयजल की स्थिति को देखने के लिये 29 अप्रैल को विभिन्न शहरों व गांवो में निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिये आदेश व निर्देश जारी किये थे।
जारी आदेश में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्साह चौधरी को राजसमन्द शहर, अतिरिक्त जिला कलक्टर कुशल कुमार को आमेट शहर, मंदिर मंडल सीओ जितेन्द्र ओझा को नाथद्वारा शहर, बृजेश गुप्ता ए संपदा अधिकारी ए मंदिर मंडल को देवगढ शहर, सभी उपखंड अधिकारियों को अपने-अपने उपखंड क्षेत्र के कोई भी दो-दो गांव व समस्त तहसीलदार को अपने 2 तहसील के दो गांव व समस्त विकास अधिकारियों को अपने पंचायत समिति क्षेत्र के दो गांवो के निरीक्षण करने के निर्देश दिये थें। जिससे कि पेयजल वितरण सुचारू रहे और पानी की किसी को कोई समस्या नही रहे साथ ही जहा टैंकर की आवश्यकता हो वहां उपलब्ध करवाये जाये और इसकी नियमित मानिटरिंग की जावे।
जिसकी अनुपालना में आज जिले के आला अधिकारियों ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भीषण व चिलचिल्लाती धूप में आमजन की पानी की समस्या ना आये इसके लिये दौरा किया इसके लिये आज शनिवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए उत्साह चौधरी ने राजसमन्द शहर में पेयजल को लेकर निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली और देखा कि कितना पेयजल वितरणए उपलब्धता आवश्यकता, जनसंख्या, टैंकर से सप्लाई और कितने की आवश्यकता है इसका मौका मुआयना किया।
इसके अतिरिक्त वैकल्पिक अन्य पारम्परिक पेयजल स्त्रोतो की जानकारी भी ली। इस क्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर कुशल कुमार ने आमेट मे पेयजल की स्थिति का निरी़क्षण किया और जानकारी ली।